जतिन /राजा (भिवानी ) हरियाणा के भिवानी को बॉक्सिंग के लिहाज से मिनी क्यूबा भी कहा जाता है।भिवानी के मुक्केबजों ने ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स तक में खूब मेडल हासिल किए हैं। इसी मिनी क्यूबा के एक बॉक्सर हैं राजेश कसाना उर्फ लुक्का।खास बात यह है की राजेश ने डब्ल्यूबीसी (World Boxing Council) वर्ल्ड यूथ लाइटवेट की चैंपियन बेल्ट हासिल की है और राजेश यह बेल्ट पाने वाले वाले पहले भारतीय बॉक्सर भी हैं।
4 साल बाद खेलेंगे इंटरनेशनल फाइट।
राजेश ने बताया की वह 4 साल बाद फिर से रिंग में उतरने जा रहे हैं 30 मार्च को उनका मुकाबला फ़्रांस के अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज इब्राहिम चबाने से बैंकॉक के वर्ल्ड सिआम स्टेडियम में होगा।राजेश के लिए यह मुकाबला बहुत खास है और वे इसके लिए खासे उत्साहित हैं। इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए राजेश ने दिन-रात कड़ी मेहनत भी की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *