पंचकुला । हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अदयक्ष सुधा भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता की और बताया कि
साथियों जैसा की आपको पता है की देश में 18वी लोकसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है .जैसे ही चुनाव की घोसना हुई मोदी सरकार ने तानाशाही और षड्यन्त्रकारी निति के तहत कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए।
कोई भी राजनितिक दल इनकम टैक्स के दायरे मे नहीं आता कांग्रेस पार्टी को पिछले 30 साल के इनकम टैक्स के इललीगल नोटिस भेजे जा रहे है।
एलेक्ट्रोल बांड और इललीगल सोर्सेज के जरिये भाजपा सरकार ने 6000 करोड़ से भी ज्यादा चुनावी चंदा ले लिया है . लेकिन कांग्रेस पार्टी के जो लीगल पैसे ये 285करोड़ रुपया उनको भी फ्रीज कर दिया ।
भाजपा ने 56% पैसे एलेक्ट्रोल बांड के जरिये लिए है . और जो इन्होने कॅश लिया है उसकी किसी को जानकारी नहीं है .
साथियो ये भाजपा की एक साजिश है ताकि कांग्रेस पार्टी को आर्तिक रूप से कमजोर किया जाए और देश में लोकतत्र की हत्या की जाए ।
आंत में मेरी सभी सांविधानिक संस्थानों से अपील है अगर वोह देश में लोकतत्र बचना चाहते है तो कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट खोले जाए . इस मोके पर प्रदेश सचिव पवन कुमारी चंचल व अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे ।