सिरसा (संदीप सैनी) आज जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला जजपा पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा महेंद्र सिहाग के भाई का असामयिक निधन होने पर उनके गांव शोक व्यक्त करने पहुँचे। उल्लेखनीय है कि ओ पी सिहाग के छोटे भाई राममूर्ति सिहाग जो शिक्षा विभाग में लेक्चरार लगे हुए थे एक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मेदांता हस्पताल गुरुग्राम में भर्ती थे, डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद वो अपनी जिंदगी की जंग हार गए।
श्री राममूर्ति सिहाग के असामयिक निधन होने पर उनके गांव कुम्हारिया (सिरसा) तथा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार दिनांक 12 मार्च के अवसर पर जिला सिरसा तथा अन्य स्थानों से बहुत भारी संख्या में लोग शामिल हुए तथा नम आँखों से उनको विदाई दी ।
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने बताया कि उनके छोटे भाई राममूर्ति स्पोर्ट्स कॉलेज एच ए यू हिसार के छात्र रहे तथा बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ बहुत अच्छे शिक्षक तथा सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनका सामाजिक दायरा बहुत बड़ा था पर नियति को कुछ और मंजूर था,उन्होंने भाई खोया है पर समाज ने एक समाज सुधारक व सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया ।
उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक व्यक्त करने हेतू उनके गांव में दिनांक 21 मार्च तक बैठक रखी गई है तथा अंतिम अरदास ,हवन तथा रस्म पगड़ी की रस्म 22 मार्च को प्रातः की जाएगी।