पंचकूला। सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार रविंद्र शर्मा ने कहा हैकि इस बार कॉलेजियम के सदस्य बदलाव का मन बना चुके हैं और यह बदलाव सीनियर सिटीजन कौंसिल के स्वर्णिम भविष्य के लिए होगा। उन्होंने कहा कि काउंसिल के सभी कार्यों में पारदर्शिता लाई जाएगी। सदस्यों द्वारा मांगी जाने वाली हर जानकारी उनके साथ साझा की जाएगी। रविंद्र शर्मा ने कहा कि मैं हर समय सदस्यों की सेवा में हाजिर रहूंगा।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविंद्र शर्मा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह 17 मार्च को रविवार के दिन अपने सभी कार्य छोड़कर बदलाव के लिए मतदान करें। रविंद्र शर्मा टीम के पक्ष में कई सेक्टर अध्यक्ष पहले ही समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।
रविंद्र शर्मा ने बताया कि सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए काउंसिल भवन को सप्ताह के सातों दिन साल के 365 दिन खुला रखा जाएगा। काउंसिल में सदस्यों के लिए वर्तमान समय को बढ़ाकर सुबह 9 से 5 तक किया जाएगा। सदस्यों के 500 रुपए के वार्षिक शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। नए सदस्यों के लिए निर्धारित 4000 रुपए की फीस को घटाकर 3000 रुपए किया जाएगा ताकि काउंसिल परिवार में नए सदस्यों में वृद्धि की जा सके। वरिष्ठ खिलाड़ियों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
महासचिव पद के उम्मीदवार करतार सिंह ऐलावादी ने बताया कि सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 15 में पिछले एक साल से बंद पड़ी डायग्नोस्टिक लैब को पुन: शुरु करवाया जाएगा।
उप प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेश गुप्ता ने बताया कि काउंसिल के महिला सदस्यों व परिवार के सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काउंसिल भवन में स्त्री रोग विशेषज्ञ की रेगुलर बेसिस पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।
सचिव पद के उम्मीदवार जयपाल गर्ग ने बताया कि सीनियर सिटीजन कौंसिल में उनकी टीम के जीतने के बाद एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी विशेषज्ञों की व्यवस्था की जाएगी। सीनियर सिटीजन काउंसिल के सदस्यों के लिए धार्मिक स्थल यात्रा का प्रबंध करेंगे। हर महीने वरिष्ठ नागरिकों को किसी ना किसी धार्मिक स्थल पर ले जाया जाएगा।
वित्त सचिव उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि काउंसिल के सदस्यों के लिए लीगल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था करेंगे। काउंसिल सदस्यों को किसी भी पारिवारिक विवाद या अन्य किसी अहम मुद्दे पर कानूनी सहायता के लिए कानूनी मदद दिलवाई जाएगी।