पंचकुला (राजीव ठाकुर): परमपूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज जी के आशिर्वाद से श्री कृष्ण कृपा परिवार (पंचकुला) की और से आज सोमवार को पल्लवी बिंदल जी एवं सुशील बिंदल जी के सहयोग से सप्ताहिक भंडारा सिविल हॉस्पिटल, सेक्टर,6 पंचकुला मे लगवाया गया। हजारों लोगों ने बड़े श्रद्धा भाव से लंगर ग्रहण किया। श्री कृष्ण कृपा परिवार (पंचकुला) हर सप्ताह जनरल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकुला में भंडारे का आयोजन करता है। श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला समाज कल्याण के कार्यों में बढ़-कर कर सदैव हिस्सा लेता है। और ये समय-समय पर जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद कर समाज कल्याण के कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकुला के चेयरमेन श्याम लाल बंसल, राकेश गोयल, रिम्पी गर्ग, समकास बंसल , वी के कालरा, मक्खन, अजय कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।