जजपा नेताओं ने पार्टी द्वारा छपवाऐ 2024 के कैलेंडर तथा पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले चाबी के छल्ले वितरित किए
पंचकूला। जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला पंचकूला संयोजक के सी भारद्वाज ने पार्टी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतू वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक सेक्टर 15 पंचकूला में रखी जिसमें जजपा नेता ओ पी सिहाग विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस बैठक में जजपा नेता ओ पी सिहाग ने सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को पार्टी द्वारा तथा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों बारे बताया तथा उनसे प्रदेश के युवा उपमुख्यमंत्री के लिए सहयोग व आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को पार्टी द्वारा छपवाये गए 2024 के कैलेंडर एवं पार्टी के चुनाव चिन्ह चाबी के छल्ले भी प्रदान किए गए ।
उल्लेखनीय है कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के दिशानिर्देशों अनुसार पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता प्रदेश में लगातर जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतू पार्टी की नीतियों से संबंधित सामग्री भी लोगों में वितरित कर रहे हैं ताकि पार्टी का सिम्बल हर घर तक पहुँचे। इस अवसर पर जजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरिन्दर चड्डा, बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के पंचकुला हल्का अध्यक्ष कर्म सिंह चहल, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र मेहरा, आजाद दिलेर, के के दहिया, राजेन्द्र वर्मा, अमन कौशिक, उमेश गुप्ता, राजबीर चौधरी, हरचंद गेरा,बलराम, धर्म वीर ख़रब ,सतीश बजाज, राकेश कपूर, जगदीश चंद, धर्मपाल शर्मा,सुरेश डोगरा, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।