पंचकूला। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों पंचकूला जिले के बरवाला व रायपुररानी क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की फसलों के हुए नुकसान के आंकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करने के आदेश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं ताकि जिन किसानों की फ़सल भारी बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई है उनको उचित मुआवज़ा मिल सके। इस बारे जानकारी देते हुए जजपा नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि आज उनकी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात हुई तथा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं तथा शीघ्र ही प्रभावितलोगों को उचित मुआवजा मिलेगा।
ओ पी सिहाग ने कहा कि जजपा हमेशा किसानों व गरीबों के साथ खड़ी है। जब भी किसी भी तरह की मुसीबत किसानो या आमजनों पर आयेगी तब जजपा उनका हर तरह का सहयोग करेगी। सिहाग ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की फसलों के दाम खरीददारी करने के 48 घंटे अंदर उनके खातों में आ रहीं है तथा पिछले साल भी फसलों के हुए नुकसान का पूरा मुआवजा किसानों को दिया था।