पंचकूला: पंचकूला सेक्टर 12 ओ पी सिहाग के कार्यालय में हाल ही में पार्टी हाई कमान द्वारा जजपा खेल प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश सिंह तंवर पहुँचे।इस अवसर पर ओ पी सिहाग, जिला पंचकूला जजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सुरिन्दर चड्डा, वरिष्ठ जजपा नेता जगदीश तंवर, युवा नेता सागर द्रविड़ तथा सुनील छापरा उनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा अन्तरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी ओमप्रकाश तंवर को प्रदेश जजपा के खेल प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है जो कि भारत की वालीबॉल टीम के कप्तान होने के साथ-साथ मुख्य कोच भी रहे हैं तथा हरियाणा प्रदेश की टीम को एक खिलाड़ी के रूप में तथा कोच के रूप में दर्जनों मेडल दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है।
भारत सरकार द्वारा उनको ध्यानचंद स्पोर्ट्स अवार्ड से भी नवाजा था तथा प्रदेश सरकार द्वारा उनको भीम अवार्ड तथा कई अन्य अवार्ड प्रदान किए गये। ओमप्रकाश ने कोच रहते हुए हरियाणा की बहुत ही मजबूत वालीबॉल टीम बनाई थी जिसके बहुत से खिलाडियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमाया है। इतने बड़े स्तर के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच रहे ओमप्रकाश तंवर को प्रदेश जजपा का खेल प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जताते हुए जजपा नेता ओ पी सिहाग ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर ओमप्रकाश तंवर ने भी अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला , उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं का धन्यबाद किया तथा उनको विश्वास दिलाया कि वो पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।