चण्डीगढ़ :  देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों की पावन स्मृति में चण्डीगढ़ विकास समिति ने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करने की घोषणा की है। पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
चण्डीगढ़ विकास समिति ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए समिति की ओर से सप्ताहभर किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की। संस्था की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू ने कहा कि कार्यक्रम चार साहिबजादों की वीरतापूर्ण विरासत, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को समर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आयोजन समिति प्रधान डा. संदीप संधू के नेतृत्व में किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. संदीप संधू ने कहा कि 23 दिसंबर को मनीमाजरा में गुरु का लंगर लगाया जाएगा, जोकि सामुदायिक प्रेम और एकता को प्रदर्शित करता है। 24 दिसंबर को स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पुस्तकें बांटने का मकसद चार साहिबज़ादे की प्रेरणादायक गाथा को युवा पीढ़ी के साथ साझा करना, साहस और धार्मिकता की भावना को बढ़ावा देना है। इसी प्रकार 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस दिन स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को सेक्टर 45 में गौशाला के नजदीक मजदूरों के लिए शिविर लगाकर चाय प्रसाद बांटा जाएगा। 27 दिसंबर को समिति की टीम जरूरतमंद और बेघर लोगों को कंबल भेंट करेगी ताकि ठंड के मौसम में उन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
समिति की ओर से 28 दिसंबर को प्रधान डा. संदीप संधू के जन्मदिन के अवसर पर जुराबों और टोपियों का वितरण किया जाएगा। डा. संदीप संधु अपने जन्मदिन की खुशियां जरूरतमंद लोगों के साथ सांझा करेंगी।
इस मौके पर प्रधान डा. संदीप संधू ने कहा कि  चार साहिबजादों की दुनिया के इतिहास मे अब तक की सबसे छोटी उम्र में शहीदी हमें यह सिखाती है की जब बात अपने देश व धर्म पर आए तब उसकी रक्षा मे कुछ भी आड़े नहीं आना चाहिए।
इस अवसर पर संथा के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा-संरक्षक, ब्रह्मजीत कालिया-चेयरमैन, अभिषेक सरथा-महासचिव, डॉ.आर.के.शर्मा, प्रतीक मलिक,अमिताभ द्विवेदी, नौशाद अली-उपप्रधान, अधीश जिंदल-कोषाध्यक्ष, फर्मिला-महिला संयोजिका व डॉ. उमंग विश्नोई-महिला सह संयोजिका भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *