इदम टूडे न्यूज। अमित बड़सीकरी, कैथल। विकलांग अधिकार मंच ब्लाक पुंडरी की बैठक किसान भवन में रानी रमाणा की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कैशियर योगेश शाण्डिण्य ने बताया कि 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर स्थानीय मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त कैथल ने समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगो को कहा जिला अध्यक्ष अमित राजौंद ने कहा कि 12 जनवरी 2024 को शहीद भगतसिंह भवन कैथल में दिव्यांगो से विभिन्न योजना जैसे यूआईडी, इलैक्ट्रिक ट्राई साइकिल, दिव्यांगो को स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवाने से संबंधित फार्म भरवाए जाएंगे जिससे दिव्यांगो को परेशानियां का सामना न करना पड़े बैठक में पूंडरी ब्लाक की नवनियुक्त कमेटी का गठन किया गया जिसमें अनिल बरसाना प्रधान, रानी रमाणा उपप्रधान, विक्रम टयोठा सचिव, शमशेर सहसचिव, राजूपाल कोषाध्यक्ष, मुकेश सलाहकार, सुरजीत, रामकरण, प्रदीप, रितु, बिमला, दर्शन ढांड को सदस्य नियुक्त किया गया।