भल्ला ने पंचकूला डीसीपी को रजनी रामपाल के खिलाफ दी रिप्रेजेंटेशन
पंचकुला। प्रोपेर्टी के केस में चर्चित पंचकूला की भू माफिया परिवार की  पी ओ रजनी रामपाल पर सरेआम घूमने का आरोप , मंगलवार को पब्लिक विंडो पर दी शिकायत में भल्ला ने पंचकूला पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि , जुलाई में मोहाली के एस एस पी डॉ संदीप कुमार गर्ग ने हाईकोर्ट में  एफिडेविट दिया था,  रजनी रामपाल की सभी एफआईआर का ब्यौरा दिया था व  बताया था कि रामपाल  परिवार के खिलाफ अलग अलग थानों में 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है व कइयों में रजनी रामपाल व अन्य परिवार के सदस्यों  को  पी ओ डिक्लेयर किया हुआ है ।
और तो और पंचकूला पुलिस से रजनी रामपाल के पति आनंद कुमार रामपाल के  इनामी इश्तेहार तक शहर में लगवा दिए हैं । लेकिन हमारी गुजारिश है कि पी ओ डिक्लेयर होने के बाद रजनी कोई भी एफआईआर कैसे दर्ज करवा सकती है और उसे क्यों न क्वेश कर दिया जाए व पंचकूला पुलिस क्यों रामपाल परिवार को अपने कब्जे में नहीं ले रही , जबकि परिवार को पंचकूला में ही कई बार घूमते हुए देखा गया है , बताया आकाश भल्ला ने ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *