कलायत/अमित बड़सीकरी। कलायत में राष्ट्रीय मार्ग से लेकर शहर के संपर्क मार्गों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही अतिक्रमण की समस्या पर नगर पालिका प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके तहत मंगलवार को चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग, मटौर रोड, रेलवे रोड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। नगर पालिका सचिव पवन शर्मा द्वारा तय कार्ययोजना अनुसार कनिष्ठ अभियंता संजीव धीमान और सफाई निरीक्षक सोमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में नपा कर्मियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चलाई। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सडक़ों के दायरे में सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर फिर से अतिक्रमण किया गया तो ठोस कार्यवाही होगी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नपा टीम ने दुकानदारों के साइन बोर्ड, लकड़ी-लोहे से बने खोखे व कुछ सामान को वाहन में डाला। इससे दुकानदारों में हडक़ंप मचा रहा। नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने बताया कि शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही अतिक्रमण की समस्या से आम लोग बेहद परेशान हैं। हालात इस कदर खराब है कि सडक़ों तक अतिक्रमण पहुंच गया है।
इससे सुबह से लेकर रात तक सडक़ों व बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान को नगर पालिका ने हर माह चलाने का फैसला लिया है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान को गतिमान किए जाने पर कुछ समाज सेवी संगठनों की मुखरता भी सामने आई है। इनका कहना है कि प्रशासन अस्थायी दुकानदारों के लिए अलग से मार्केट की व्यवस्था करे। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे दुकानदार भी हैं जिन्हें सरकार की नीति अनुसार रेहड़ी पटरी के ऋण देते हुए कार्य के लिए पंजीकृत किया गया है। जबकि निर्धारित स्थान न होने की वजह से इन्हें बार-बार प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही का सामना करना पड़ता है।