जीरकपुर (अमर शर्मा ) जीरकपुर प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को क्लब अध्यक्ष सुखविंदर सैनी की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग दौरान क्लब के प्रथम सचिव संदीप प्रूथी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सैनी को जीरकपुर प्रेस क्लब का रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे। इसके बाद सर्वसम्मति से धामी शर्मा को जीरकपुर प्रेस क्लब का चेयरमैन, पी.एस. मीठा को क्लब का महासचिव, विद्या रतन शर्मा को उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह मान को मुख्य सलाहकार और बिंदर संधू को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया।
क्लब सदस्यों की सहमति से इस मौके पर अमरदीप शर्मा, एस.पी. चोपड़ा, विनोद गुप्ता, मुकेश चौहान, प्रिया शर्मा अरबनप्रीत सिंह, राज कुमार, दमनजीत सिंह आदि मौजूद रहे, जबकि विजय जिंदल, गुरप्रीत सिंह, मदन शर्मा , हनी जिंदल, अजय कुमार, तारा ठाकुर, गुरप्रीत सिंह आदि ने फोन से उपस्थित होकर अपनी सहमति दर्ज करायी.
इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष सुखविंदर सैनी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के पत्रकारों से अपील की कि वे पत्रकारों के खिलाफ व्यंग्यात्मक तत्वों के सहारे बयानबाजी करने से बचें ताकि शहर में तेजी से खराब हो रही पत्रकारों की छवि को बचाया जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष सुखविंदर सैनी ने शहर के कुछ तथाकथित समाजसेवियों को भी फटकार लगाई कि वे अपना आवास छुड़ाने के लिए पत्रकारों में फूट डालने की कोशिश न करें।