सभी समानता चंडीगढ़ (संदीप सैंडी) चंडीगढ़ में पिछले बुधवार रात को एक भाई ने अपने दो सगे भाई और मां पर चाकू से हमला किया था। इसमें सोमवार को पीजीआई में उपचाराधीन एक भाई राहुल की मौत हो गई है। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी अजय पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
गांव डड्डूमाजरा में नशे की हालत में आरोपी अजय ने अपने दो छोटे भाइयों और मां को चाकू मार कर घायल कर दिया था। पड़ोसियों ने तीनों को घायल अवस्था में सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से घायल दोनों भाई राहुलऔर अनिल को पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी अजय को उसके घर से मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
अब इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा 302 भी जोड़ ली है । पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी अजय शराब के नशे में बुधवार रात करीब 9 बजे घर पर आया। जहां उसने अपनी मां कमला से बहस शुरू कर दी और उसे अपने जूते से मारने लगा। इस पर घर में मौजूद छोटे भाई राहुल और अनिल ने उसे काबू कर मां को छुड़ा लिया । इस पर आरोपी शांत होकर अपने कमरे में चला गया था।
इसके बाद देर रात आरोपी ने अपने कमरे में से आकर अपने छोटे भाई राहुल के सिर और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जब छोटा भाई अनिल बचाने के लिए आया तो उसकी भी पीठ और सिर पर चाकूओं से कई बार किए।