इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /पंचकूला / संदीप सैनी । भारत विकास परिषद सूरज शाखा द्वारा छात्राओ को स्वावलंबी बनाने हेतु राजकीय मिडिल स्कूल 10 /21 सेक्टर 21 पंचकूला में हुनरशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि टीम ने छात्राओं को रंग करना सिखाया गया तथा साथ में दीये भी रंगे छात्राओं ने बहुत ही सुचारू रूप से दीपकों को सजाया। स्वावलंबी और और आत्मनिर्भर बने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए गए इस कार्यक्रम से छात्राओं में उद्यमशीलता का आत्मविश्वास पैदा होता है ।
परिषद के सदस्यों ने बच्चों का हौसलाअफजाई के लिए सभी दीये खरीदे और सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्रीकेसी मेहता, प्रांतीय संयोजक संगठन श्री अशोक सिंगला ,महिला एवं बाल विकास संयोजिका श्रीमती उमा शर्मा ,श्री साधुराम गर्ग ,श्री एसपी शर्मा,श्री सुभाष दहूजा, श्रीमती प्रेम सतीजा,श्रीमती निर्मल गुप्ता ,श्रीमती वीना शर्मा , स्कूल के मुख्य अध्यापक तथा अध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल रहा।