जीरकपुर/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /प्रिया शर्मा। नई किरन सामाजिक संस्था बलटाना जीरकपुर की अध्यक्षा काजल गुप्ता व नई किरण के टीम मेंबर्स ने गांव ढाकोला (ढकोली , जीरकपुर) निवासी मनप्रीत कौर पुत्री (स्वर्गीय भूपिंदर कौर एवं श्याम सिंह) की शादी में यथा संभव सहयोग किया। इस नेक कार्य में नई किरण के सदस्यों विमला,कुसुम, मुकेश,सुषमा गुप्ता, शशि, परवीन ने भरपूर सहयोग किया। शादी के दिन सभी सदस्य काजल गुप्ता की अगुवाई में उनके घर जा कर बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि सामान दे कर लडकी को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।