चंडीगढ़। क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी व गुरुगोविन्द सिंह कॉलेज की प्रोफेसर, डॉ. संदीप संधू ने कहा कि वह चंडीगढ़ में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। शहर की गलियों में खेल-कूद कर बड़ी हुई हैं और यहीं के सरकारी स्कूलों में पढ़ी हैं। शहर की समस्याओं को उनसे बेहतर और कौन जान सकता है।
पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में, डॉ. संधू ने कहा कि मेरा बचपन यहीं बीता है, इसलिए इस शहर की समस्याएं और मुद्दे उनसे छिपे नहीं हैं। वह जानती हैं कि शहर की समस्याओं को किस तरह से हल किया जा सकता है और यहां का जीवन बेहतर कैसे किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. संधू आगामी लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट से अपनी दावेदारी पेश करने की इच्छुक हैं। पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत इसी संदर्भ में रखी गई थी।