पंचकूला। संदीप सैनी, इस अवसर पर 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाएं अपने अपने लड्डू गोपाल को सजा-धजा कर एक जगह रख कर जन्मदिवस मनाया। महिला संकीर्तन मंडली की महिलाओं ने कान्हा जी के भजन गाए ।
महिलाएं भजनों पर झूम उठी । इस अवसर पर महिलाओं ने प्रख्यात समाज सेविका प्रियंका पुनिया का चुनरी औढ़ा कर स्वागत किया। श्रीमती पुनिया ने बताया की इतना भक्तिमय माहौल देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। लड्डू गोपाल के श्रृंगार बहुत ही मनमोहक लग रहा था जिन्होंने सबका मन मोह लिया। श्रीमती पुनिया ने गुलाटी परिवार को कान्हा के जन्मदिवस की बधाई दी।
श्रीमती पुनिया ने कहा की इस तरह के भक्तिमय कार्यक्रम ना सिर्फ़ समाज को जोड़ने का काम करते है बल्कि कुछ देर के महिलाएँ सभी तनाव भूलकर उत्सव का हर महिला आनंद लेती हैं। इस अवसर पर मंजु,किरण गुलाटी, सीमा ढाका,सुरिंदर धीमन,नेहा,आशा,सरोज ,रेखा,सुनीता गुलाटी आदि महिलाएँ उपस्थिति ।