विधायक कुलजीत रंधावा  ने किया शहीद उधम सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन
जीरकपुर मुकेश चौहान। तीज के सुबह अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर प्रेस क्लब में शहीद उधम सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन किया I इस मोके पर महिलाओ के लिए पंजाब की संस्कृति से संबंधित पंजाबी थीम पर पंडाल को सजाया गया साथ ही कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया I इसमें पंजाब के मशहूर सिंगर पंजाब सिंह चीमा, सहजादा, मीत संधू इन्होने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी I
महिलाओ ने इस फेस्टिवल को खूब एन्जॉय किया । महिलाये रंग-बिरंगे पंजाबी पारंपरिक परिधानों में आई I इस मोके जीरकपुर प्रेस क्लब के प्रधान सुखविंदर सैनी में बताया की ये प्रोग्राम हमने तीज के सुबह अवसर पर आयोजित किया जिसमे भारी संख्या में लोग पहुंचे I अंत में उन्होंने सब का धन्यवाद् किया।
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा की जीरकपुर शहर के लोगों को एकांत में बैठकर पढ़ाई करने के लिए जीरकपुर प्रेस क्लब द्वारा शहीद उधम सिंह लाइब्रेरी बनाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए व्यक्ति को शिक्षा की आवश्यकता होती है, जबकि जिस शहर में लाइब्रेरी होती है वहाँ के लोगों की सोच स्वच्छ और स्पष्ट होती है।
इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जीरकपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सैनी ने बताया कि सभी पत्रकारों के सहयोग से प्रेस क्लब भवन में शहीद उधम सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी खोली गई।
उन्होंने कहा कि यह जीरकपुर की पहली पब्लिक लाइब्रेरी है जिसमें कोई भी पढ़ने वाला बच्चा पढ़ाई की किताबें ले सकता है और वहां बैठकर पढ़ सकता है।  इसके अलावा बुजुर्गों के लिए समाचार पत्र, धार्मिक पुस्तकें, सांस्कृतिक पुस्तकें आदि उपलब्ध करायी जायगी ।
इस संबंध में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखविंदर सैनी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में पड़ी अतिरिक्त किताबें लाइब्रेरी में दान करें ताकि जरूरतमंद बच्चों के उपयोग में आ सकें।
इस प्रोग्राम में पाहवा डी जे, विपुल फोटोग्राफी , एंकर वर्षा ठाकुर और इकबाल पंजाबी थीम वाले स्पोर्टिंग पार्टनर रहे। इस मोके पर जीरकपुर प्रेस क्लब से विनोद गुप्ता, रवि कुमार, मुकेश चौहान, अजय शर्मा, अजय सैनी , रमेश गोयल मेशी , संदीप परुथी, जोशी जी, संजीव, इकबाल, पी एस मीठा, इनामुल खान, बिंदर, मान, अमर शर्मा और प्रिया मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *