चण्डीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/आरती जैसवाल  : इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी की एक महत्वपूर्ण  मीटिंग लेते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव  दिग्विजय सिंह चौटाला ने  पंजाब यूनीवर्सिटी में अपना कैंडिडेट व कार्यकारिणी घोषित की। भाई दिग्विजय चौटाला ने दीपक गोयत को इनसो का कैंडिडेट घोषित किया। दीपक गोयत कानून विभाग से एलएलएम कर रहे हैं।

इनसो के इंचार्ज रजत नैन ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान विशेष ढाका, अध्यक्ष अनिरुद्ध मल्हान, सीनियर चैयरमैन संजय सिंह, पार्टी प्रधान नमन बिश्नोई , कैंपस प्रधान उत्तम चौधरी,पार्टी इंचार्ज शांतनु गौतम, सेक्टर वीरेन तलवार, जॉइंट सेक्रेटरी जितेंद्र बिश्नोई को जिम्मेवारी सौंपी गई है। दिग्विजय चौटाला ने इनसो के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे तत्पर इनसो के कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जो वादे इनसो ने किए थे, उनमें से 70 फीसदी पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा की इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले बार से भी ज्यादा मतों से जीतने का काम करेगी, जिस प्रकार पिछले चुनाव में इनसो ने इतिहास बनाया,इस बार उससे भी ज्यादा मतों से इनसो जीत का परचम लहराएगी।

इनसो के इंचार्ज ने जेजेपी प्रधान महासचिव का धन्यवाद किया और कहा कि इनसो सदेव छात्र हितों के लिए आवाज उठाती रही है और आने वाले समय में भी छात्र के हितों के लिए हर संघर्ष करेगी,उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से जीत प्राप्त कर कर इस जीत को पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे। इस मौके पर अनिल ढुल, रजत नैन,कश्मीर राणा, अनंत कौस्तुभ, अमरकांत प्रधान,इनसो के पूर्व सेक्रेटरी प्रवेश विश्नोई व अन्य साथी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *