पंचकूला / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / कपिल नागपाल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु साइबर जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो जागरुक किया जा रहा है । इसी अभियान की निरन्तरता में  साइबर थाना पंचकूला के प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी थाना के साइबर एक्सपर्ट की टीम नें हंसराज पब्लिक स्कूल पंचकूला में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके बच्चो को व उनके माता-पिताओं को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया ।

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि जैसे जैसे टेक्नोलोजी बढ रही है उसी निरन्तरता में साइबर अपराध बढ रहे है । साइबर अपराधी प्रतिदिन अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबऱ ठगी को अन्जाम देते है, इसलिए किसी भी अन्जान व्यक्ति पर विश्वास ना करें, क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको अपनें जाल में फंसाकर आपके साथ ठगी करते है क्योकि साइबर अपराधी आपको आपके फोन पर बिजली का बिल भरनें का नाम पर, तो कभी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें के नाम पर, ओलेक्श का सहारा लेकर पुराना समान खरीदनें का बहकावा या , बैंक, आधार -कार्ड इत्यादि की ऑनलाईन केवाईसी अपडेट करवानें के नाम पर, आपको विदेश में भेजने के नाम पर, बुकिंग इत्यादि अलग अलग प्रकार के तरीके अपनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है किसी भी अन्जान व्यक्ति की कॉल पर विश्वास ना करें । किसी प्रकार से किसी को भी एडवांस में शॉंपिग करते पेमेंट ना करें । किसी प्रकार का ओटीपी ना शेयर करें , ना ही फोन में, ना ही ईमेल पर किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक करें ।

इसके साथ ही पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में बच्चो को साइबर अपराधो से सतर्क रहनें हेतु विभिन्न प्रकार के डिजिटल अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और पेरेंटस को बताया कि बच्चो पर नजर रखें क्योकि बच्चो सोशल मीडिया पर अपनें फोटो इत्यादि अपलोड कर देते है जिससे साइबर अपराधी उनका गलत उपयोग करके ब्लेकमेंलिग करते है और बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें ।

क्योकि साइबर अपराधी साइबर ग्रूमर इत्यादि जैसे अपराधो को अन्जान देनें के लिए जाली सोशल मीडिया अकाउंट का प्रयोग करते है इसलिए  सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्म तिथि, पता, फोन नंबर और स्कूल का नाम साझा न करें । अगर किसी प्रकार की साइबर सबंधी घटना घट जाती है या कोई व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 और साइबर वेबपोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *