मोहाली, ज्योति सिंगला, इदम् न्यूज़ :– मोहाली में एक ऐसा मंदिर है जो सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हम बात कर रहे हैं श्री सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 70 मोहाली कि, यहां मंदिर पदाधिकारियों द्वारा युवा पीढ़ी को सनातन के साथ जोड़ने के लिए महीने में दो बार श्री रामायण कथा के पाठ की लडी चलाई जा रही है जो पिछले कई महीनों से निरंतर जारी है।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए मंदिर के प्रमुख सेवादार नरेंद्र कुमार वत्स ने बताया कि भगवान राम जी की महिमा को घर घर पहुंचाने और युवा पीढ़ी को सनातन के साथ जोड़ने के लिए मंदिर सदस्यों द्वारा एक प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में महीने के पहले और तीसरे शनिवार श्री रामायण कथा के पाठ आरंभ किया जाता है और रविवार को भोग डाला जाता है जो पिछले कई महीनो से निरन्तर जारी है।
इसके इलावा कोई भी व्यक्ति श्री रामायण जी का पाठ करवाना चाहता हो तो वह सेवादारों के पास बुक करवा सकता है।जिसके लिए मात्र 21 सो रुपए दान राशि रखी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मंदिर में लड़ी बार श्री रामायण जी के पाठ चल रहे हो। इस मौके मंदिर के सभी प्रबंधक सेवादार उपस्थित थे।