मोहाली ज्योति सिंगला इदम् न्यूज़ :-मोहाली मैं स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी व निजी संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव के दर्शन में अपने जिम्मेवारी निभाई यहां तिरंगा लहरा कर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

आज सेक्टर 70 श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां मंदिर के मुख्य सेवादार नरेंद्र कुमार वत्स द्वारा तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा कर बच्चों को लड्डू बांटे गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य सेवादार नरेंद्र कुमार वत्स ने बताया आज मंदिर कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके के मंदिर परिसर में झंडा लहराया गया है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू बांटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश ही हमारा सबसे बड़ा धर्म, सबसे बड़ा मजहब है। तिरंगा पूरे राष्ट्र का गौरव है और हमारी इच्छाओं आकांक्षाओं का प्रतीक है। आज आजादी के दिवस का जश्न मनाने के लिए मंदिर में बड़ी गिनती में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिसमें यूथ ऑफ़ पंजाब जिला मोहाली के प्रधान गुरजीत सिंह मामा मटौर, रणदीप सिंह वैदवान, टिंकू बंसल, बाबा सिंह, बालकृष्ण शर्मा, दर्शन सिंह मटौर , विशेष तौर पर उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *