चंडीगढ़ आरती जैसवाल, चंडीगढ़ सेक्टर 34 से फोन पर बात करता हुआ ऑटो ड्राइवर फोन बात करने में इतना मगन था कि उसको यह बिलकुल पता नहीं लगा कि पीछे से कोई उसकी वीडियो बना रहा है,
सेक्टर 34 से फोन पर लगा वह ऑटो चालक हल्लोमाजरा लाइट तक वो फोन पर लगा रहा
जब पीछे पलट कर देखा तो उसने देखा कि एक महिला उसकी वीडियो बना रही है,
फीर ऑटो चालक ने स्माइल करते हुए कहा की मैडम आप मेरी वीडियो बना रहे हो तो अच्छे से बनाओ,
मुझे भी फेमस होना है, उस ऑटो चालक को यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि जो महिला उसकी वीडियो बना रही है वह एक महिला पत्रकार है, महिला पत्रकार को ऑटो चालक की है बात सुनकर बहुत हैरानी हुई, वीडियो बनाते हुए देख ऑटो चालक के मन में कोई डर नहीं था बल्कि ऑटो चालक ने यह जवाब दिया कि वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करवाना मैडम जी, फिर हमारी महिला पत्रकार ने ऑटो चालक से यह सवाल किया कि अगर इस दौरान एक्सीडेंट हो जाता है, और किसी को कोई नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तो ऑटो चालक ने हस्ते हुए जवाब दिया कि इसका जिम्मेदार में होऊंगा, फिर महिला पत्रकार ने कहा की अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो को लाइक मिले और लोग शेयर करें तो आप अपना नाम भी बता दीजिए, जिस पर ऑटो चालक ने जवाब दिया कि मेरा कोई नाम नहीं है, जवाब देते हुए ऑटो चालक के चेहरे पर जरा भी हैरानी नहीं था, फिर महिला पत्रकार को गुस्सा आया उसने ऑटो रुकवाया और ऑटो के अगले हिस्से के नंबर प्लेट की वीडियो बना ली, इसी बात पर ऑटो चालक ने महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी करना स्टार्ट कर दीया और कुछ अपशब्द भी यूज़ करने लगा। जिससे बात इतना बढ़ गया की महिला पत्रकार को 112 नंबर पर कॉल करना पड़ा लेकीन वहा से भी से भी कोई रिस्पांस नहीं आया, जब ऑटो चालक ने देखा कि महिला पत्रकार ने 112 नंबर पर कॉल किया है, तो ऑटो चालक ने कहा कि करो जिसको फोन करना है जो भी होगा देख लूंगा, महिला पत्रकार से ऑटो चालक ने यह सवाल पूछा कि आप होते कौन हो मेरी वीडियो बनाने वाले, अगर आपको मेरे ऑटो में नहीं बैठता है तो आप दूसरा ऑटो पकड़ लीजिए, फिर महिला पत्रकार ने जवाब दिया कि मैं एक पत्रकार हूं और मैं अपनी ड्यूटी कर रही हूं, इस पर ऑटो चालक ने जवाब दिया कि आप जैसे पत्रकार को मैं रोज ही देखता हूं,
करो जिसको फोन करना है जो भी होगा देख लेंगे, इसके बाद वह फीर से अपशब्द यूज करने लगा और बदतमीजी पर उतर आया।
दुःख की बात यह है कि सिटी ब्यूटीफुल अब सिर्फ चंडीगढ़ रह गया है, यहां लोगो के नजरों में कायदे कानून नाम की कोई चीज नहीं रही, महिलाओं का सम्मान करना तो भूल ही गए हैं लोग हैरानी की बात यह है कि जब यह एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं तो, आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।
जिस तरीके से वह ऑटो चालक फोन पर बात करने में मगन था, की कुछ भी हो सकता था, एक्सीडेंट हो सकता था किसी की जान भी जा सकती थी, एक तो ऑटो चालक की गलती थी ऊपर से वह महिला पत्रकार के ऊपर ही भड़क पड़ा,
ऐसे बहुत से ऑटो चालक है जो महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं
प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे ऑटो चालक पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।