सुनील दत्त/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क कालका/ जुलाई को बरसात के कारण पिंजौर-नालागढ़ हाइवे पर दो पुल टूटने से रास्ता बंद हो गया था जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए कालका की पूर्व विधायक एंव महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया, मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि पुल टूटने से कीरतपुर गांव से पिंजौर की ओर वाले गांवो का मढावाला की कनेक्टिविटी कट गई हैं जिस कारण उधर स्कूल जाने वाले बच्चों, बद्दी की ओर नौकरी  पर जाने वालों लोगो को भी काफी परेशानी हो रही हैं, आज सोमवार को सुबह बरसात होने के कारण टूटे हुए पुल वाली जगह पर काफी पानी नदी में आने से रास्ता बंद हो गया उधर नानकपुर पॉलिटेक्निक में बच्चों का पेपर था कई बच्चे पेपर के इंतजार करते रहे।
  लोगों की समस्या सुनकर पूर्व विधायक ने उसी समय सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बात करके जल्द रास्ते की मरम्मत करवाकर लोगों के निकलने के रास्ता बनाने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि वो यहां पर जो पुल बनना है उसे भी जल्द बनवाने के लिए ऊपर मंत्रालय में बात करेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने नालागढ़ हाइवे पर बन रहे फोरलेन निर्माण में गांव कोना के पास हाइवे पर ओवरब्रिज को बनवाने के लिए कार्यवाई करवाई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *