सुनील दत्त /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ कालका, बरसात के मौसम में लोगों में कई तरह की बीमारी और संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अचानक आई फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों में बहुत से लोग आंख से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। इनकी आंखों में एक तरह के वायरल इंफेक्शन देखने को मिल रहे हैं। आम दिनों के मुकाबले कालका अस्पताल में आई फ्लू के मरीज काफी संख्या में बढ़ते जा रहे हैं। एसडीएच कालका में मंगलवार से शुक्रवार तक आंखों की समस्याओं को लेकर ओपीडी में करीब 531 मरीज पहुंचे हैं। इनमें से 440 मरीजों में आई फ्लू की पुष्टि हुई है। एसडीएच कालका के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंगला ने बताया कि शुरूआत में आंखों की समस्या को लेकर स्कूली विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी। लेकिन अब बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग सब को आई फ्लू की शिकायत आ रही है। ज्यादातर आई फ्लू के शिकार स्कूली बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के मौसम में वायरस फैलता है, इससे आंखों में इंफेक्शन हो जाता है और सावधानी न रखने के कारण आई फ्लू एक से दूसरे व्

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *