सुनील दत्त / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / कालका, नगर निगम पंचकूला के सफाई सेवक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। धरना रत सफाई कर्मियों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल धरना स्थल पर पहुंचे।
रंजीत उप्पल ने धरनारत सफाई सेवकों को आश्वासन दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिला सफाई सेवकों के साथ खड़ी है। कितनी शर्मनाक बात है कि, सफाई योद्धा विषम परिस्थितियों में रहकर शहर को स्वच्छ रखते हैं, लेकिन सरकार इनकी अपेक्षा कर रही है। रंजीत उप्पल ने कहा कि, क्यों सफाई सेवकों को कामकाज छोड़कर, और अपना घर बार, बच्चे छोड़ कर धरने पर बैठना पड़ा। सफाई सेवकों की जायज मांगे हैं, लेकिन फिर भी सरकार इनकी सुध क्यों नहीं ले रही। सफाई सेवकों के हड़ताल पर जाने से सफाई व्यवस्था भी चरमरा रही है। लेकिन सरकार और प्रशासन इनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा यदि सरकार ने इनकी मांगे ना मानी तो यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा और आम आदमी पार्टी सफाई सेवकों की आन्दोलन में उनके साथ रहेगी। इस मौके पर नगर निगम पंचकूला सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान जोगिंदर एवं उनकी समस्त टीम, कालका के प्रधान लाखन, पिंजौर के प्रधान सुनील, जितेंद्र, मदन पाल, अजय भारती एवं आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी साथी स्वर्ण पाल सिंह, कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक शर्मा ,विजय वर्मा मौजूद रहे।