चण्डीगढ़ /आरती जयसवाल /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क, वार्ड नं.-19 (रामदरबार) की पार्षद नेहा मुसावत ने यहां के स्माल फ्लैटों में बने पार्कों का पुन:निर्माण का कार्य विधिवत शुरू करवाया। इस मौके पर स्थानीय निवासी और उनकी पार्टी आप के साथीगण मौजूद रहे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब से स्माल फ्लैटों का निर्माण हुआ तब से यहां के पार्कों की किसी ने सुध नहीं ली, लेकिन अब निरंतर कार्य हो रहे है चाहे पार्क में लाइट लगानी हो, नए बैंच लगाने हों या फिर नए ग्रिल या झूले लगाने हों।