लखनऊ/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क :  उत्त्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब आलोक की भाभी यानि की ज्योति मौर्या की छोटी जेठानी की भी एंट्री हो चुकी है. ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा ने अपने पति और ससुराल वालों के ऊपर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए है. .सुभ्रा ने अपने ससुराल वालो पर दहेज मांगने का आरोप, मानसिक उत्पीड़न और वायरल शादी के कार्ड मामले में SDM ज्योति मौर्या को उनकी छोटी जेठानी का साथ मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभ्रा भी अब अपने पति विनोद और आलोक के परिवार पर मुकदमा दर्ज करवाएंगी. उन्होंने कहा है कि आलोक की तरह ही उनकी शादी भी झूठ बोलकर की गई थी. उनका आरोप है कि उनकी शादी में कहा गया था कि आलोक के भाई आईबी में हैं. जबकि वे जीएसटी में हैं. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि पति शराब के नशे में मारपीट करते हैं. उन्होंने दो बार एफआईआर लिखवाने की कोशिश की, लेकिन नहीं लिखी गई.शुभ्रा ने ज्योति और आलोक के बीच चल रहे विवाद को पति-पत्नी का मैटर बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि अलोक की शादी का जो कार्ड वायरल हुआ है वह सही. कार्ड पर आलोक को ग्राम विकास अधिकारी बताया गया है.

इसी तरह उनके पति के बारे में भी झूठ बोला गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पैसों की डिमांड लगातार हो रही हैं. इतना ही नहीं मारपीट भी होती है. पुलिस में शिकायत करने पर कहा जाता है कि ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देंगे और इसका कसूरवार उन्हें ठहराया जाएगा। पूरा परिवार पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *