उत्तराखंड/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क : उत्तराखंड में बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है. उत्तराखंड के चमोली कस्बे में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 17 लोगों की मौत हो गई . चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने इस घटना के बारे में जानकारी देकर पुष्टि की। चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के पास यह घटना हुयी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में पहले ब्लास्ट हुआ और फिर लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर राहत एवं बचाव शुरू किया गया है.

पंद्रह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकी दो अन्य ने बाद में दम तोड़ा था.राज्य के एडीजीपी वी मुरुगेशन ने बताया कि एक नमामि गंगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यहां पर करंट लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 1 पुलिस सबइंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी परमेंद्र डोवाल ने बताया कि अलकनदां नदी के किनारे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. उधर, ऊर्जा निगम पर लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *