सुनील दत्त (बरवाला) अक्सर उद्घधाटन को लेकर नेताओं में होड़ लगी रहती है। लेकिन जेजेपी नेता भाग सिंह दमदमा ने खुद को पीछे रखकर गांव बग्वाला में पेयजल आपूर्ति की स्कीम का शुभारंभ गांव की बेटी साक्षी के हाथों से करवाया जिसकी खूब चर्चा रही। इस अवसर पर भाग सिंह दमदमा ने कहा कि गांव के लिए हर्ष की बात है कि इस शुभ कार्य का शुभारंभ देवी रूप बेटी साक्षी राणा के कर कमलों से हुआ भाग सिंह दमदमा ने कहा कि पंचायतों के सहयोग से गांव में किसी भी तरह के विकास कार्यों में प्राथमिकता पर करवाने का कार्य किया जाएगा कालका हलके का सवॉंगीण विकास करवाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। गांव के लोगों ने जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बलकार ठरवा , सोनू बागवाला , जिला प्ररिषद सदस्य प्रतिनिधि चरना अंबका , बगवाला से सुभाष राणा सरपंच प्रतिनिधि , गोपाल राणा मोली , बिट्टू बागवाली , देवराज राणा पूर्व सरपंच , अशोक बल्हारा , राजकुमार राणा , राणा सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *