बाड़मेर / इदम न्यूज़ डेस्क । बाड़मेर खरतरगच्छ संघ की ओर से शनिवार को चैन्नई नगर प्रवेश के दौरान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. को आगामी 2024 के चातुर्मास को बाड़मेर संघ में करने की विनती की गई। शनिवार को खरतरगच्छाधिपति मरूधरमणि, मोकलसर नन्दन, अवन्ति तीर्थोद्वारक आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. का चैन्नई महानगर की धन्य धरा पर चातुर्मास हेतु भव्य नगर प्रवेश हुआ। आचार्यश्री के चैन्नई नगर प्रवेश के अवसर पर बाड़मेर खरतरगच्छ संघ की ओर से आगामी 2024 के चातुर्मास खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर में करने की विनती की गई।
आचार्य श्री को विनती करते ही पुरा पांडाल जयघोष के साथ तालियां की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। विनती करते ही बाड़मेर संघ बड़े हर्ष का माहौल छा गया। आचार्यश्री को विनती के दौरान पुरे भारतभर से पधारे बाड़मेर संघ के साथ ईरोड़, त्रिपुर, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, मुम्बई, भिवण्डी, इचलकरणजी, मदुराई सहित कई संघो की उपस्थिति रही। विनती करने के बाद आचार्यश्री ने कहा कि आपकी विनती को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में विचार किया जायेगा। यह जानकारी गुरूभक्त केवलचन्द छाजेड़ ने दी।