सुनील दत्त /कालका /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराबी की बिक्री करना या शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी कालका के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरुण पुत्र सतपाल वासी कालका तथा राजू गिरी पुत्र महेश गिरी वासी कसौली सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके मौका से दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।