पंचकूला/:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 20 पंचकूला इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई नें सडक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 41 जुगाड़ वाहनों को इंपाउंड किया है पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचकूला पुलिस नें जुगाड़ू रुप से तैयार किए गए वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है क्योकि कुछ लोग वाहनों को अपने हिसाब से मॉडिफाई करवाकर बिना सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर यात्रा करते हैं । इन वाहनों के साइड में लोहे की रॉड या पाइप लगी रहती है जो साथ में चल रहे दूसरे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है । इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें जुगाड़ू रूप से तैयार किए गए वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है जिसमें ज्यादातर तिपहिया वाहन शामिल है जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे रेहडी जोड़कर लोग इसे सामान ढोने के लिए उपयोग में लेते हैं जिस कार्रवाई में पुलिस नें कल 3 जुगाडू तथा 1 वाहन को बिना कागजात पाया जानें पर इम्पाउंड किया गया । जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।

थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई ने बताया कि यात्री इस प्रकार के वाहनों का उपयोग ना करें क्योंकि यह अन्य यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है जिसमें बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में किसी की जान भी जा सकती है इसलिए ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *