रायपुररानी,देवेन्द्र बाजवा/संतोष सैनी
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह द्वारा विकास एवं पंचायत विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत करवाये जा रहे विकास कार्यों का मौका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने विभाग द्वारा ग्राम पँचायत नटवाल, ककराली, बागवाला, बागवाली, बहबलपुर, मौली, बड़ौना खुर्द, प्यारेवाला, दंदलावड़, नारायणपुर व रायपुर रानी मे बनवाई जा रही ई-लाईब्रेरी, एस0बी0एम0 योजना के अन्तर्गत बनवाए जा रहे सॉकेज पिट, प्रधानमन्त्री आवास योजना – ग्रामीण के अन्तर्गत बनवाए जा रहे मकानो व मनरेगा योजना के अन्तर्गत अमृत सरोवर व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर गगनदीप सिंह के साथ परमनन्दन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुर रानी, सतीश गुप्ता, एस0डी0ओ0 पंचायती राज रायपुररानी,लेखालिपिक नीरज शर्मा पंचायती राज, विकास कुल्हड़िया, कनिष्ठ अभियन्ता, पंचायती राज उपस्थित रहे।