पंचकूला/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध चुरा पोस्त सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र भूप देव वासी बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.05.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए मढावाला पिन्जोर की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित दीपक पुत्र भूप देव जो कि नशा चुरा पोस्त का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें सूचना प्राप्त करके मढावाला की तरफ गस्त करते हुए पेट्रोप पंप के पास बिहारी कालौनी की तरफ कच्चे रास्ते से एक व्यकित स्कूटी पर सवार आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुडनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त दीपक पुत्र भुप राम वासी बिहारी कालोनी मंडावाला पिंजोर उम्र 22 साल बताया ।
जिस व्यकित पर सदेंह होनें पर राजपत्रित अधिकारी की तरफ से नोटिस देकर तलाशी ली गई जिसके पास एक थैला बरामद किया गया जिसके अन्दर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद की गई जिसका कुल वजन 4 किलो 460 ग्राम पाया गया जिस व्यकित से इस अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बारे पुछताछ की गई जिस बारे वह कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।