पंचकुला (हितेश माहेश्वरी ) सब की सेवा रब की सेवा नाम से यह संगठन पंचकूला में कुछ दिन पहले कुछ गणमान्य लोगों ने निस्वार्थ भाव के साथ बनाया था और सेक्टर 23 स्थित निफ्ट के सामने स्थित गोधाम में जब लंपी नामक बीमारी से गायों को लपेटना शुरू किया तब इस संगठन के द्वारा गायों को बचाने की एक मुहिम छेड़ी गई जिसमें कि प्रशासन एवं विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से भी सहयोग मिला मगर धीरे-धीरे जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया इसी गौशाला से एक और संगठन जो कि पहले से था उन्होंने सब की सेवा रब की सेवा संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला से कहा कि हमें 20 लाख रुपए दें क्योंकि आपके आने के पहले इस गौशाला को बनाने में यह रुपए खर्च हो चुके हैं यह हमें दिए जाएं तभी आपकी संस्था के नाम का बोर्ड यहां पर लगाने दिया जाएगा संस्था की तरफ से भागदौड़ करके 20 लाख रुपए भी दिए गए और फिर संस्था के द्वारा अपना बोर्ड लगाया गया मगर कुछ ही घंटों बाद बोर्ड को उतारकर आर एस एस के नेता रमाकांत भारद्वाज के द्वारा फेंक दिया गया और अब आने वाली लोहड़ी के त्यौहार पर एक इनविटेशन कार्ड जारी किया गया है जिस पर ना तो वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों के नाम है जिसको लेकर सुरेंद्र सिंगला वर्तमान अध्यक्ष सब की सेवा रब की सेवा ने एतराज जताया है एतराज जताते हुए सुरेंद्र सिंगला ने कहा जो हो रहा है वह गलत हो रहा है चाहे मुझे ग्रुप से बाहर निकाल दो मगर संगठन का नाम होना चाहिए क्योंकि संगठन ने मेहनत की है पैसे खर्च किए हैं आज इसी मामले को लेकर मध्य प्रदेश से भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी कल्पना अरुंधति पंचकूला स्थित इस गौशाला में पहुंची भारतीय सद्भावना संघ के संरक्षक इंद्रेश कुमार है जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के भी अध्यक्ष हैं साध्वी कल्पना अरुंधति ने कहा यह गौशाला बहुत ही अच्छी है मगर गौशाला के अंदर जिस तरीके का व्यवहार सुरेंद्र सिंगला के साथ किया जा रहा यह पूरी तरह से निंदनीय है ऐसा नहीं किया जाना चाहिए जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनको तुरंत प्रभाव से इन से माफी मांगनी चाहिए और सुरेंद्र सिंगला एवं इनके साथी उनको माफ भी कर देंगे इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह आज इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से भी मिलेंगी और पूरी बात रखेंगी।
वही इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने चुप्पी साध रखी है क्योंकि मामला आर एस एस के नेता रमा कांत भारद्वाज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिस समय साध्वी कल्पना अरुंधति गौशाला में थी उसी समय श्रवण गर्ग गौशाला पहुंचे थे और साध्वी कल्पना अरुंधति से मिले बिना ही वापस चले गए।