चंडीगढ़। चंडीगढ़ एक तरफ जहां देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर चंडीगढ़ में पुलिस की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा भूल गई। चंडीगढ के मौली जागरा में रविवार रात मौली जागरा के मकान नं 2936 में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मौली के 2936 में रहने वाला युवक सलमान ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को शादी में उत्तर प्रदेश गया था। रविवार सुबह तक सब कुछ ठीक था लेकिन सोमवार अल सुबह उसके मकान के ऊपर रहने वाले युवक का फोन आया की आप के घर में चोरी हो गया पहले तो सलमान को यकीन नही हुआ जब युवक ने वीडियो कॉल कर घर की हालत दिखाई तो सलमान के होश उड़ गए। घर का बाहर से ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर तोड कर चोरों ने लाखों रूपये लूट लिये थे जिसमें सलमान की पत्नी के सोने के आभूषन और घर में रखा करीब २.५ लाख कैश चोर लेकर भाग चुके थे।