फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप जनकल्याण का सबसे बेहतर रास्ता : डॉक्टर राघव अरोड़ा
दिल्ली। हम सेहतमंद होंगे, तभी तो प्रतिस्पर्धी बनेंगे। चाहे वह खेल हों। कैरियर हो। पढ़ाई हो। सब जगह सेहत की मांग है। बिना सेहत कुछ नहीं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को कैसे सेहतमंद रखें। हम सेहतमंद रहकर ही देश, समाज, परिवार को सेहतमंद रख सकते हैं। इसके लिए जागरूक रहें और अन्य को भी जागरूक करें।

 

नई दिल्ली स्थित वीरेंद्र स्पोर्ट एंड एजुकेशन एकेडमी (रेसलिंग) नरेला में शिवशक्ति जनकल्याण ट्रस्ट, (रजि.) की ओर से आयोजित फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप में ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष ईशा त्रिपाठी सूरी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आज की आपाधापी और भागती-दौड़ती जिंदगी में सेहत को बनाए रखना आदमी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। जिसका असर सभी उम्र के लोगों पर पड़ रहा है। हमारा खानपान, हवा, पानी सब दूषित हो गया है। ऐसे में यह देखें कि हम क्या खा रहे हैं और कैसे खा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि यह कोई मुश्किल काम नहीं है। अनुशासन में रहकर और जागरूक बनकर हम यह कर सकते हैं। जिससे हम सेहतमंद रह सकें। यह एक दिन का काम नहीं है। उम्र भर हमें इसका ध्यान रखना है। इसके लिए समय-समय पर अपनी हेल्थ की जांच कराते रहें। जिससे कैंप की उपयोगिता और सार्थकता बनी रहे।
कैंप में एकेडमी में रह रहे रेसलर, स्टूडेंट्स और स्टाफकर्मियों के अलावा आसपास के लोगों की हेल्थ की जांच करने आए मैक्स हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर राघव अरोड़ा ने इस तरह के कैंप को समय की आवश्यकता बताते हुए जनकल्याण का सही मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि इन कैंपों की तभी उपयोगिता है जब लोग अपनी हेल्थ की जांच कराने आएं।

 

जिससे वे और जन उपयोगी हो सकें। शिव शक्ति जनकल्याण ट्रस्ट ने यह कैंप आयोजित कर जनकल्याण का पुनीत कार्य किया है। जिसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उन्होंने ट्रस्ट को भरोसा दिलाया कि भविष्य में होने वाले इस प्रकार के कैंपों में हॉस्पिटल की ओर से पूरा सहयोग रहेगा। एकेडमी के वीरेंद्र कुमार ने कैंप आयोजन के लिए ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

कैंप में संजय कुमार, शिव कुमार, वीरेंद्र सिंह,संजय सिवाल, केपी पांडे, रंजीत सिंह, प्रदीप गिरि, संदीप कोच, हरिंदर, सुरेश वीरपाल, राजेश धनखड़, देवेन्द्र, नवीन कोच, मोहित कोच और परवाह राठी मुख्य रूप से मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *