विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में अध्‍यात्मिक गुरू ‘कमलेश डी. पटेल’द्वारा हर्ट फुलनेश (ध्‍यान सत्र) का आयोजन किया गया

पंचकुला (‍हरियाणा). प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकुला (‍हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, के आग्रह पर अध्‍यात्मिक गुरू, लेखक, और आध्‍यात्मिक अभ्‍यास की सहज मार्ग प्रणाली में राजयोग गुरू एवं 1945 में स्‍थापित एक गैर –लाभकारी संगठन श्री रामचन्‍द्र मिशन के अध्‍यक्ष कमलेश डी. पटेल द्वारा ध्‍यान से संबंधित व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया गया । इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी प्राथ‍मिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, श्री जयदीप आर्या चेयरमैन, हरियाणा योग आयोग, श्रीमती एकता, राष्‍ट्रीय कोर्डीनेटर, श्रीमती छवि सिसोदिया, रीजनल फैसिलेटर उत्‍तराखण्‍ड, श्री संजय सिंगल, श्री सतबीर बक्‍सी जी, श्री अनिल बशिष्‍ठ जी, डा० हरिश्‍चन्‍द्र, रजिस्‍टार, हरियाणा योग आयोग एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे।

अध्‍यात्मिक गुरू कमलेश डी.पटेल हर्ट फुलनेश के क्षेत्र में विश्‍व प्रसिद्ध नाम है। गुरू जी को अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण से विभूषित‍ किया गया है । हर्ट फुलनेश की दुनिया में वह लिविंग लेजेंड का दर्जा रखते हैं, जिन्‍हें योग और ध्‍यान का व्‍यापक ज्ञान है उन्‍होंनें अपने ज्ञान से लाखों लोगों को योग और ध्‍यान का महत्‍व समझाया है। उनके समर्पण और अटूट इच्‍छाशक्ति की वजह से भारत में योग और ध्‍यान के फायदों को पहले से कहीं ज्‍यादा मान्‍यता मिल पाई है।

गुरू दाजी लोगों के मानसिक एवम शारीरिक स्‍वास्‍थय के लिए भारत के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने में विश्‍वास रखते हैं। वह हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, अच्‍छे वातावरण और तनाव मुक्‍त व्‍यवहार के महत्‍व को समझाकर, हर मनुष्‍य को स्‍वस्‍थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।


अध्‍यात्मिक गुरू जी ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है, कि मुझे आज आईटीबीपी के जवानों के बीच में आने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है । दाजी ने जीवन में खुश रहने के लिए कई प्रकार के मंत्र बताये और सुबह एवम सायंकाल ध्‍यान करने के लिए कहा, इससे हमारे शरीर में संतुलन बना रहता है तथा कई प्रकार की मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा अध्‍यात्मिक गुरू दाजी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु में पधारने पर उनका धन्‍यवाद किया और कहा कि दाजी हमारे बीच में आये और जो उन्‍होंने ध्‍यान से संबंधित कई प्रकार के टिप्‍स बताये हैं उसे निश्चित रूप से हम सभी लोग लाभांविंत होंगें और अपने जीवन में नियमित रूप से इस्‍तेमाल करेंगे।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *