पंचकूला/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला मे कोर्ट से पीओ घोषित आरोपियो को पकडनें हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 03.06.2023 को 4 अलग –अलग मामलों में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरपियो को कोर्ट से पीओ घोषित किया गया है जिन फरार आरोपियो को कल दिनांक 03.06.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये पीओ आरोपियो की पहचान हनीष कुमार पुत्र कपिल देव वासी गाँव डाकखाना देहलान जिला ऊना हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 7 पंचकूला में कोर्ट से पीओ घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज है, आरोपी नरेश कुमार पुत्र सुखपाल वासी इलेक्ट्रिक सिटी सेक्टर 52-डी चण्डीगढ जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 7 पंचकूला में कोर्ट से पीओ घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज तथा आरोपी रामपाल पुत्र पारस राम वासी गाँव टँगरा हकीमपुर कालका जिसके खिलाफ थाना कालका में कोर्ट से पीओ घोषित होने पर दो मामलें दर्ज है जिनमें से आरोपी हनीष कुमार पुत्र कपिल देव, आरोपी रामपाल पुत्र पारस राम को न्यायिक हिरासत तथा अन्य आरोपी नरेश कुमार को कोर्ट से बेल पर छोडा गया ।