चंडीगढ़, (डाली सिंह, राहुल मेहता) – 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र आज हर तरफ रहा चंडीगढ़ पुलिस का पहरा, सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे चलाया गया सर्च अभियान.| ऐसे मे आज सेक्टर 31 थाना पुलिस एसएचओ बलदेव कुमार ने अपनी टीम सहित लगते पूरे क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च और चप्पे चप्पे पर की चेकिंग और दूसरी तरफ सेक्टर 19 एसएचओ मिनी भारद्वाज ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने एरिया मे लगती सभी मार्केट मे सर्च अभियान चलाकर चेकिंग की.| उन्होंने कहा की कोई भी ऐसी घटना को अंजाम ना दे पाए जिसको लेकर आज यह चेकिंग की जा रही है.|