इदम न्यूज़ डेस्क /ज़ीरकपुर /प्रियंवदा , पंजाब राज्य के मोहाली में पड़ते जीरकपुर में तेज बारिश शुरू है। तेज बारिश लगातार होने से शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए है । पानी के निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से सड़कों पर सैलाब आ गया है । लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। जीरकपुर फ्लाइओवर के नीचे पटियाला मोड से लेकर पंचकूला मोड तक कई फीट पानी जमा हो गया।