पंचकूला, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजयसिंह चौटाला 21 फ़रवरी को सुबह 11 बजे पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे । इस बारे जानकारी देते हुए जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि 21 फ़रवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतू आज पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस पंचकूला में जिले के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में जजपा के शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग व ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने पार्टी के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वो कार्यकर्ता सम्मेलन को कामयाब करने के लिए पूरी एडी चोटी का जोर लगा दे तथा पार्टी में नए लोगों को भी जोड़ने के लिए पर्याप्त प्रयास करे।

उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि पार्टी को मजबूत करने तथा पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार पैदा करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन करना चाहिए। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशानसिंह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं ताकि पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ आगामी चुनावों के लिए तैयार रहे।

आज की बैठक मे दिलबाग नैन, के सी भारद्वाज, पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद मयंक लांबा, दीपक चौधरी, देवखान ,बलदेव राणा, बलकार सिंह, सतबीर धनखड विश्वभरपाठक, सुरेश पाठक, ,ईश्वर सिंहमार ,संदीप राणा, अजय गौतम, बी एस गोड, महाबीर जांगड़ा ,बलबीर सैनी, डॉ आर के रंगा , गुर बचन पुंज, कर्म सिंह चहल, गुर चरण अबका , जसवीर जस्सी, सुरेश वाल्मीकि, टेकचन्द नैन, धर्मपाल सांगवान, डॉ लज्जा राम अत्रि, सुरिन्दर चढ़ा, उपेंद्र दुबे, रामफल यादव,महेन्द्र सांगवान, आजाद दिलेर, राजेश भारद्वाज, जे पी नंदल ,अमरीक सिंह, मनीष गुर्जर, धीरसिंह ,पवन सरपंच, रेखा बाली , सहित काफी संख्या में पदाधिकारी शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *