चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ / संदीप सैंडी, शिव देवालय जन कल्याण ट्रस्ट ग्राम मलोया चंडीगढ़ द्वारा 15वां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई यह यात्रा मलोया गांव से निकलकर सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर नियर बस स्टैंड मलोयामें संपन्न हुई।
भागवत कथा का शुभारंभ परम पूज्य अनंत श्री विभूषित ब्रह्म ऋषि स्वामी श्री विष्णु देव आचार्य जी महाराज अयोध्या वाले कथा सात दिन तक होगा 11.09 समय 3:30 से 6:30 तक भंडारा 11.9.2023 समय 1:00 बजे से हरि इच्छा तक सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम को चमन लाल अग्रवाल छोटे भाई रामलाल अग्रवाल वे समस्त ग्राम निवासी द्वाराआयोजन किया जा रहा है।