शत्रुंजय तीर्थ। शाश्वत तीर्थाधिराज शत्रुंजय महातीर्थ मेेें आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. सहित शताधिक साधु-साध्वीवृंद का इस वर्ष का चातुर्मास होने जा रहा है। इस चातुर्मास में अनेकविध कार्यक्रमों का आयोजित किए जा रहे है।
श्री ऋषभ-जिनेश्वर पेढ़ी, पालीतणा के अध्यक्ष नरेन्द्र पारख एवं अखिल भारतीय खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के संयोजक ललित नाहटा़ ने बताया कि जैन धर्म के प्राचीनतम जीवंत समुदाय खरतरगच्छ के गौरवशाली सहस्त्राब्दी वर्ष अनुमोदनार्थ ऋषभ -जिनेश्वर पेढ़ी (पालीतणा) के अन्तर्गत खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी रत्नत्रयोत्सव समिति के तत्वावधान में आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. सहित शताधिक साधु-साध्वीवृंद का चतुर्विध संघ के साथ शत्रुंजय महातीर्थ में 2 जुलाई ससंघ चातुर्मासिक नगर प्रवेश के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य भगवंत की निश्रा में सिद्धाचल तीर्थ में 700 से अधिक आराधकों ने 50 दिवसीय सामुहिक चातुर्मास, 1500 आराधकों ने पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व आराधना की। चातुर्मास के दौरान ऋषभ कथा, शत्रुंजय संवेदना, गिरिराज बधामणा आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। चातुर्मास के दरम्यान महामृत्युंजय तप, सिद्धितप, श्रेणितप, शत्रुंजय तप, कंटाभरण तप आदि तपश्चर्या साधु-साध्वी भगवंत व श्रावक-श्राविकाओं द्वारा की गई। संवत्सरी महापर्व के दिन सैकड़ों की संख्या में साधु-साध्वी भगवतों के साथ पौषधधारी श्रावक-श्राविकाऐं तलहटी दर्शन के लिए निकले तो दृश्य देखने लगाए था खरतरगच्छ समुदाय के इतनी संख्या में आराधकों का मेला दूर-दूर तक नजर आ रहा था।
’खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरववर्ष निमित्त स्पेशल ट्रेन यात्रा संघ का आयोजन, बीकानेर से लगभग एक हजार श्रावक श्राविकाओं का जत्था शत्रुंजय तीर्थ (पालीताणा) पहुंचाः
खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूष सागर सूरिश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से एक हजार यात्रियों का छह दिवसीय शत्रुंजय तीर्थ (पालीताणा संघ) यात्रा लालगढ़ स्टेशन से रवाना होकर पालीतणा तीर्थ पहुंचा। सूरत, कोलकाता, दिल्ली सहित बीकानेर के करीब 250 श्रावक-श्राविकाएं सूरत, अहमदाबाद आदि स्थानों से पालीतणा पहुंचे।
खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरववर्ष में जैन जगत के इतिहास में प्रथम बार बनी फिल्म द लिगेसी ऑफ महावीर के पोस्टर का विमोचन आचार्य भगवंत की निश्रा में किया गया। अभिषेक मालू महावीर टॉकीज द्वारा निर्मित, प्रदीप पी. जाधव द्वारा निर्देशित, श्री खरतरगच्छ सहस्रब्दी महोत्सव समिति द्वारा प्रस्तुत यह फ़िल्म 27 अक्टूबर को पूरे देश सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के महामंत्री सुपारसचंद गोलछा व प्रचारमंत्री चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि आचार्य भगवंत की निश्रा 5 सितम्बर से 1000 से अधिक आराधकों का श्रमण प्रदायक उपधान तप आराधना प्रारम्भ हो रही है जिसका माल महोत्सव 25 अक्टूबर को होगा। 5 सितम्बर को आचार्य भगवंत के मुखारविंद से सामुहिक प्रवज्या महोत्सव व विभिन्न छःरि पालित संघों के मुहूर्त प्रदान किए जाएगा। 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक नव्वाणु यात्रा, 25 से 27 दिसम्बर तक त्रिदिवसीय खरतरगच्छ सहास्त्राब्दी महोत्सव आयोजित होगा। सहस्त्राब्दी वर्ष में छःरि पालित संघ, सामुहिक दीक्षा महोत्सव आयोजित किए जाएगें। आगामी आयोजनों को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है एवं त्रिदिवसीय सहस्त्राब्दी महोत्सव की तैयारियों को लेकर खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण जोर-शोर से लगे हुए है। सहस्त्राब्दी महोत्सव में अधिक से अधिक श्रद्धालुगण पहुंच सके इसके लिए पालीतणा तीर्थ में अनेक धर्मशालाऐं भी बुक कर ली गई है व शेष धर्मशालाऐं भी बुक करने की तैयारियां चालु है। पुरे देश में खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।
प्रेषकः
चन्द्रप्रकाश छाजेड़, बाड़मेर
प्रचारमंत्री