बाड़मेर। स्थानीय आदर्ष स्टेडियम में चल तीन दिवसीय जैन प्रिमियर लीग में दुसरे दिन रविवार को तीन कांटे की टक्कर के मुकाबले हुए जिसमें 06 टीमें बाहर हो गई। सोमवार को फाइनल मुकाबला  आदिनाथ इलेवन बनाम षान्तिनाथ इलेवन के बीच जीत की जंग होगी। लीग के संयोजक प्रवीण सेठिया ने बताया कि 03 दिनों कुल 06 मुकाबले हुए सोमवार को फाइनल खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा एवं उपविजेता को 11 हजार एवं रनरअॅप की ट्राफी दी जाएगी। सेठिया ने बताया कि रविवार को अवकाष होने के कारण स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्षक भी पहुंचे।

इन्होने बनाई फाइनल में जगह- रविवार को पहला लीग मैच वर्धमान इलेवन बनाम षखेष्वर फाइटर के बीच खेला गया जिसमें षखेष्वर फाइटर ने रोचक मुकाबला करते हुए 07 रन विजयी हासिल की। सेठिया ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच षान्तिनाथ इलेवन बनाम सुमतिनाथ क्बल के बीच खेला गया जिसमें षान्तिनाथ इलेवन ने 47 रन से एक तरफा विजयी हासिल की।

दुसरा सेमिफाइनल षखेष्वर फाइटर बनाम आदिनाथ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें आदिनाथ इलेवन ने 07 रन से विजयी हासिल की। मैन ऑफ द सीरीज की जंग में महावीर धारीवाल या कृश्णा चौहटन में बीच रहेगी। सभी मैचों में अम्पायर की भूमिका में जयमलसिंह पडियार एवं विजय सिंधी,विषाल खत्री कर रहे है।
आज होगा भव्य समापन- आदर्ष स्टेडियम में सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जैन श्री संघ केअध्यक्ष प्रकाषचन्द वडेरा की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *