पंचकूला। अपने दोस्त के साथ क्लब गई युवती के साथ हरियाणा के हिसार बिजली बोर्ड में बतौर जेई के पद पर तैनात महेंद्र सिंह ने अपनी कार में किया दुष्कर्म और पचकुला से फरार हो गया। महेंद्र सिंह इस वक्त भी अपने दफ्तर में बिना किसी डर के कार्य कर रहा।

मामला 17.05.2023 का है। युवती पंजाब के मोहाली में परिवार समेत रहती है। बीते बुधवार को युवती अपने दोस्त (कनिका) बदला हुआ नाम का बर्थडे सेलीब्रेट करने पंचकुला गई थी। युवती (कनिका) बदला हुआ नाम पंचकुला बर्थडे सेलीब्रेट कर रही युवती के दोस्त अमीर के साथ उसके दोस्त अर्जुन, महेंद्र सिंह, व महेंद्र सिंह का दोस्त अनिल खत्री भी पार्टी में मौजूद थे। युवती अमीर और अर्जुन को पहले से जानती थी जबकि महेंद्र सिंह और अनिल खत्री युवती को पहली बार मिले थे। 17.05.2023 को रात करीब 11:00 बजे तक सभी पार्टी में थे। 11:20 में में जब सभी क्लब से बाहर आए तो महेंद्र सिंह ने थोड़ा घूम कर आते है दोनो लड़कियों को भी ले चलते है जिसपर अमीर ने दोनो युवतियों से पूछा दोनो लड़किया कुछ देर तक रुकने को तैयार हो गई।

अमीर ने दोनो युवती से कार में बैठने को कहा और ये भी कहा की मेरी कार की एसी खराब है जिसपर महेंद्र सिंह ने कहा मेरी कार का एसी चल रहा है और अब तो तुम मेरे भी दोस्त बन गए हो किसी तरह महेंद्र सिंह ने दोनो युवतियों को अपने कार में बिठा लिया और दूसरी कार में अमीर, अर्जुन और महेंद्र सैनी का दोस्त अनिल खत्री बैठ गए।
फिर सभी कालका शिमला हाइवे की तरफ चल दिए। महेंद्र सैनी की कार में बैठी युवती अपने दोस्त अमीर से फोन पर रास्ता पूछ रही थी क्योंकि महेंद्र सैनी ने युवती से कहा था कार तुम चलाओ जिसपर युवती कार चला रही थी। चंडीमंदिर टोलटेक्स के पास लड़की ने कहा यहां से वापिस चलते है जिसपर महेंद्र सिंह ने कहा कुछ दूर और चलते है।

महेंद्र सिंह की कार में बैठी एक युवती ने कहा मुझे वाशरूम जाना है कर किसी पेट्रोलपंप पे रोक दो जिसपर लड़की ने अमीर से फोन कर कहा की मेरी दोस्त को वाशरूम जाना है कार रोक लो अमीर ने कहा अभी रोकते है।
पिंजौर शिमला हाइवे तक कोई भी पेट्रोलपंप नही होने के कारण गाड़ी आगे चलती रही।
पिंजौर परमाणु बॉर्डर पर एक सुनसान जगह पर महेंद्र सिंह ने यहां कार रोक लो और तुम पीछे सीट पर आ जाओ मैं कार चलता हु जिसपर लड़की ने कार रोक दी जैसे ही वाशरूम के लिए लड़की की दोस्त कार से उतरी महेंद्र सिंह ड्राइविंग सीट पर आ गया और कार चला रही युवती को पीछे सीट पर भेज दिया।
जबतक युवती की दोस्त वाशरूम से वापिस आती महेंद्र सिंह वहा से कार भागा ले गया और युवती से कहा की तुम्हारा दोस्त अमीर पीछे आ रहा वो लड़की को ले आएगा करीब एक किलोमीटर कार परमाणु की तरफ ले जाने के बाद महेंद्र सिंह ने कार रोक दी और पिछली सीट पर बैठी लड़की के साथ कुकर्म किया उसके और लड़की को धमकी दी की अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार दूंगा जिसपर लड़की डर गई। पीड़ित युवती ने अपने दोस्त अमीर को कॉल किया और पूछा की कहा तो तो अमीर ने कहा की ब्लैकडोग ठेके के पास है। जिसपर महेंद्र सिंह पीड़ित युवती को उसके दोस्त के पास ले गया। जब दूसरी लड़की के बारे में पूछा तो महेंद्र सिंह ने कहा दूसरी लड़की पीछे रह गई। अमीर ने कार यूटर्न लेकर दूसरी लड़की को अपने कार में बिठा लिया जब दोनो लड़किया अपने दोस्त की कार में बैठ गई तो पूरी घटना बताई जब तक महेंद्र सिंह और उसका दोस्त अनिल खत्री फरार हो चुके थे। वहा से लड़कियों ने 112 नंबर पर कॉल किया लेकिन कॉल नही लगने के कारण सभी लोग मोहाली आ गए।
अगले पीड़ित ने पिंजौर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायर्बके आधार पर पिंजौर थाने से पीड़िता का मेडिकल करवा कर महेंद्र सैनी के खिलाफ आईपीसी 354, 376 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई अमल में लाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *