चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क, हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति की अगुवाई में एक शिष्टमंडल, जिसमें भागीरथ शर्मा, अवनीश वशिष्ठ, कैप्टन एसडी शर्मा, पंकज ठाकुर तथा सविंदर मंडोत्रा शामिल थे, द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, हिमाचल प्रदेश हेतु 4,51,000/-रू. का चेक मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को उनके शिमला स्थित कार्यालय में सौंपा।
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के महासचिव भागीरथ शर्मा ने जानकारी देने जाते हुए बताया कि इस राशि में हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ ने एक लाख का तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29, चण्डीगढ़ ने 21,000 /- रू. का योगदान दिया। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ को अपना योगदान देने वालों में अवनीश वशिष्ठ, कर्नल पवन कुमार, यूएसए निवासी डॉक्टर अश्विनी कुमार व सुश्री सुदेश सूद तथा यूके निवासी डॉ. रवि मंडोत्रा के साथ-साथ हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के सभी सदस्यों का भी योगदान रहा। यह हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा पहली किस्त थी तथा दूसरी किस्त मुख्यमंत्री राहत कोष में जल्दी ही दी जाएगी, क्योंकि सभी सदस्य अभी भी बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं।