सुनील दत्त / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / परवाणू,प्रसिद्ध समाज सेवक सुषमा सोनी ने बताया की वह काफ़ी समय से समाज की सेवा में लगे हुए हैं।और उन्होंने काफ़ी संगठनों में काम किया हैं।सुषमा सोनी ने लगभग 6 महीने से हिमजन कल्याण जागरूकता समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। सुषमा *सोनी* लगभग काफी समय से कार्य कर रहे है।अब वह अपना सहयोग दान घरेलू स्थिति के दौरान नहीं दे पा रहे है। सुषमा सोनी का कहना है की वह इस संस्था में अपना योगदान नहीं दे सकते।अब इस संस्था में वह पहले जैसे अपनी गतिविधि नहीं प्रदान कर सकते क्योंकि उन्हें अपनी घरेलू स्थिति को भी देखना पड़ता है इस वजह से सुषमा सोनी अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से त्याग पत्र दे रहे है।सुषमा सोनी ने अपना त्याग पत्र व्हाट्स एप के माध्यम से रंजना ठाकुर को भेजा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *